रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से JSSC CGL पेपर रद्द करने का अभियान शुरू किया गया है। इस बार जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से जुड़े नेताओं ने ये अभियान शुरू किया है जिसमें सरकार से पहले कैबिनेट में ही जेएसएससी सीजीएल पेपर रद्द करने की मांग रखी गई है।
झारखंड में महिला को उठा ले गए तीन लड़के, जंगल में करने लगे गलत काम
जेएलकेएम ने 3 दिसंबर को पेपर रद्द करने का अभियान चलाते हुए अपने समर्थकों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने क्षेत्र के विधायक और मुख्यमंत्री को टैग करने के लिए कहा है। जयराम महतो के खास और विधानसभा प्रत्याशी रहे मोतीलाल महतो ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग का पोस्टर लगाते हुए सरकार से कैबिनेट में इसे मंजूर करने की मांग की है। विधानसभा चुनाव से पहले हुए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में 72 प्रश्न रिपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों और प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने परीक्षा रद्द करने को लेकर अभियान चलाया था। सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग पर एक कमिटी का गठन किया था जिसने पाया कि अभ्यर्थियों और कोचिंग संस्थान की ओर से जो दस्तावेज पेश किये गए उससे पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं होती है, कोचिंग संस्थान के संचालक और अभ्यर्थियों की ओर से पेपर लीक के एक भी साक्ष्य पेश नहीं किये गए। अब विधानसभा चुनाव के बाद जेएलकेएम की ओर से पेपर रद्द करने की मांग एक बार फिर से उठ गई है।
देखिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैसे चलाया जा रहा है अभियान
सरकार अपने पहले कैबिनेट में ही #JSSCCGL परीक्षा को रद्द करे !!#Cancel_Jssc_cgl@HemantSorenJMM pic.twitter.com/aa5Vgff1Qm
— मोतीलाल महतो - JBKSS/JLKM (@MotilalJBKSS) December 3, 2024
कल दिनांक 3 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से #Cancel_jssc_cgl को लेकर सबलोग अपने क्षेत्र के विधायक जी और मुख्यमंत्री जी को टैग करते हुए ट्वीट कीजिए । @VikramKrDas_ @Salamatguru @manoj_mnnit_90@MahtoAnkit44186 @KumarRahul75444 @Ajitkum40011482 @MirchaMunda @SouravG75686300… pic.twitter.com/OappQHLJVr
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) December 2, 2024