लोहरदगाः कूडु थाना क्षेत्र के पतराटोली स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए घर से निकली इंटर की छात्रा लापता हो गई। जब छात्रा के स्वजनों ने पुलिस के पास इसकी गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो छात्रा 12 घंटे के बाद रांची के रिंग रोड में बेहोश हालत में मिली। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा के साथ आखिर क्या हुआ था। बताया जाता है कि कुडू मुख्य बाजार की रहने वाली नंदनी कुमारी शुक्रवार को लोहरदगा पतराटोली स्थित परीक्षा केंद्र में इंटर की परीक्षा देने के लिए टेंपो में बैठ कर कुडू से निकली थी। इसके बाद से नंदनी लापता हो गई।
बिहार में नाबालिग के साथ महापापः बहन से रेप, छोटे भाई के साथ अननेचुरल सेक्स
शुक्रवार शाम जब नंदनी छह बजे तक परीक्षा देकर घर वापस नहीं लौटी तो स्वजनों ने नंदनी के मोबाइल नंबर पर फोन किया, जिसमें नंदनी का फोन बंद मिला। इसके बाद स्वजनाें को अनहोनी की आशंका हुई। स्वजन आनन-फानन में लोहरदगा के पतराटोली स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा केंद्र के वीक्षक से नंदनी के बारे में जानकारी ली। तब उन्हें पता चला कि नंदनी शुक्रवार को परीक्षा देने केंद्र पहुंची ही नहीं। जिसके बाद स्वजन शुक्रवार की देर रात कुडू थाना पहुंचे और छात्रा के लापता होने कि लिखित जानकारी दी।
झारखंड में बकरी चोरी के आरोपी के साथ मॉब लिंचिंग, दो की मौत
जिसके बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि रात करीब दस बजे नंदनी का फोन आन हो गया। इसके बाद स्वजनों ने फोन किया तो रिंग रोड में तैनात रांची पुलिस की पीसीआर वैन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंदनी बेहोशी की हालत में रिंग रोड में मिली है। नंदनी को इलाज के लिए मोदी केयर अस्पताल लेकर पुलिस जा रही है। जिसके बाद स्वजन रांची पहुंचे, लेकिन बेहोश होने के कारण कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह नंदनी को होश आया है, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। कुडू थाना पुलिस छात्रा का बयान लेने के लिए रांची जाएगी। इसके बाद नंदनी के बयान से पता चलेगा कि नंदनी रांची के रिंग रोड कैसे पहुंची और वह बेहोश कैसे हुई।