डेस्क: सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर मच्छर मारने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एयर होस्टेस यात्रियों को मच्छर से बचाने के लिए Mosquito racket चलाते नजर आ रही है जो वाकई में हैरान करने वाले है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एलान, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट में मच्छरों के आतंक के यात्री परेशान है। ऐसे में विमान में मौजूद एयर होस्टेस Mosquito racket लेकर मच्छरों को मारते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
@IndiGo6E की फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों पर किया अटैक
Mosquito racket से मारते हुए दिखीं एयर होस्टेस#viral #ViralVideos pic.twitter.com/24rPQX771p
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 7, 2025
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह तीन टीचर इंस्टाग्राम रील बनाने में व्यस्त, वीडियो हुआ वायरल तो बढ़ गई मुसीबत
इस दौरान वीडियो बना रहा युवक कहता है कि यहां सभी अब परेशान हो गए हैं। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये इंडिगो फ्लाइट का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट के सीट पर इंडिगो एयरलाइंस का सिंबल बना हुआ है। ये घटना कब की है, ये जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह से यात्रा करना अपने आप में चुनौती भरा हुआ है।