डेस्क: सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाने का क्रेज बच्चे से लेकर बुढ़े सबके अंदर देखा जा रहा है। हर उम्र और हर पेशे के लोग रील बनाने में व्यस्त है। रील बनाने का खुमार निजी और सरकारी दफ्तरों में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही एक रील बनाना तीन टीचरों को महंगा पड़ गया।
मुझसे पहले कैसे की शादी ; दिल्ली में छोटे भाई से चिढ़ा बड़ा भाई, चला दी गोली
उत्तरप्रदेश के हापुड़ की तीन टीचर स्कूल में बच्चों को बढ़ाने की जगह इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगी। सोशल मीडिया पर तीनों टीचरों का रील खूब वायरल हुआ।
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह तीन टीचर इंस्टाग्राम रील बनाने में व्यस्त
गाने पर झूमते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया
हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के नगोला प्राथमिक विद्यालय का मामला@btetctet@UPGovt@basicshiksha_up#Hapur #TeacherDiscipline #SchoolManagement #ViralVideo… pic.twitter.com/zlEUsmnD6f— Live Dainik (@Live_Dainik) January 7, 2025
मिली जानकारी के अनुसार,हापुड़ के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) कार्यालय में एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग चल रही थी। इसी दौरान तीन महिला शिक्षिकाओं ने ट्रेनिंग के बीच में रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अधिकारियों तक पहुंच गई।
मामला तो गांधी मैदान में ही निपटेगा; प्रशांत किशोर ने नीतीश और बीजेपी को दिखाई आंख
वायरल वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लिया और पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच करने पर तीनों शिक्षिकाओं के नाम सामने आए, जिसके बाद संबंधित शिक्षिकाओं से जबाव मांगा गया। शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी।