डेस्कः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रनों की चुनौती दी। न्यूजीलैंड की ओर से डैरेल रिचेल ने 63 रन बनाये, उन्हे मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही ब्रेसवेल ने भी अर्द्धशतक बनाया।भारतीय क्रिकेट टीम ने 251 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा किया। ऐसा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहली टीम बनी। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 76 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल के साथ उन्हे पहले विकेट के लिए मजबूत साझीदारी की। मैच के अंत में हार्दिक पांडेय और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को जीत के दहलीज पर पहुंचाया था और अंत में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने सेमीफाइल की तरह फाइनल में भारत को जीत दिलाई।चैंपियंस ट्रॉफी में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र।

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दूसरा आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया है। भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।
कांग्रेस पार्टी के अंदर BJP का स्लीपर सेल, प्रदेश प्रभारी के राजू का बड़ा बयान
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे फाइनल मैच को जीतकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा करना चाहेगी और ऐसा करने वाली भारतीय किक्रेट टीम पहली टीम बन जाएगी। 1998 में खेले गये पहले चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर जीता था। इसके 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी कर कब्जा किया था। 2002 में बारिश की वजह से फाइनल मैच खेला नहीं जा सका था और भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया था। 2004 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर मैच जीता था। इसके बाद 2006 और 2009 में आस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी जीता था। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया था और 2017 में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार ट्राफी जीती थी।