दुमकाः झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू संथाल परगना के दौरे पर है। दुमका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान के राजू ने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर बीजेपी का स्लीपर सेल काम कर रहा है। जिस समय के राजू ने ये बातें कही उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद थी।
के राजू अपने दूसरे झारखंड दौरे पर संगठन को मजबूत करने को लेकर काम कर रहे है इस दौरान वो जिलों में जाकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे है। के राजू ने कहा कि 18 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना है और एक चिंतन शिविर में उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी और उचित रास्ता निकाला जाएगा। राजनीतिक दल के रूप में जनता से जुड़ने का काम किया जाएगा, राजनीतिक पार्टी होने का मतलब ये नहीं होता कि सिर्फ चुनाव लड़ा जाए।
अवैध कोयला खनन के खिलाफ कार्रवाई, दुमका में दस कोयला खदानें और सुरंग बंद किये गए
कांग्रेस की कमजोरियों पर मीडिया से बात करते हुए के राजू ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से गुजरात में कांग्रेस का दो गुट है। एक गुट है जो कांग्रेस के विचारधारा से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस की विचारधार उनके दिल में है। दूसरे लोग बीजेपी के स्पीपर सेल का काम कर रहे है, ये बात राहुल जी ने कहा। ये हो सकता है कि दूसरे राज्यों में भी बीजेपी का स्लीपर सेल काम कर रहा हो क्योकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर स्ट्रेटजी को यूज करके लोगों को आकर्षित करने के लिए कोशिश कर रही है। झारखंड में इस मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी ध्यान रखेगी और पहचान भी करेंगे। जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी का काम नहीं किया उनका यहां कोई स्थान नहीं रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता पब्लिक के बीच में काम करें इस पर हम फोकस करेंगे। झारखंड के हर कम्यूनिटी का विषय क्या है ये पता करके, पार्टी प्लेटफॉर्म से ये इश्यू हम अपने एमएलए को बताएंगे, हमारे एमएलए पब्लिक के लिए काम करेंगे।

कोयला कामगारों को कोल इंडिया का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी; कब से मिलेगा
कांग्रेस के अंदर बीजेपी के स्लीपर सेल की पहचान कैसे हो, पत्रकारों के इस सवाल पर कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि जो शिकायतें हमारे संज्ञान में आयेगा, उसको पूरी गंभीरता के साथ हम देखेंगे और उसकी जांच करेंगे, इससे संबंधित सबूत भी इकट्ठा करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे। हर लेवल पर इसे देखा जाएगा, ये समस्या केवल झारखंड में नहीं देश के कई हिस्सों में है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि बीजेपी हर तरीके से कांग्रेस को मात देने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का नारा भी है कांग्रेस मुक्त भारत, इसका मतलब है कि हर राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इस तरह से इस्तेमाल करना।