नालंदाः जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के बसारबीघा मोहल्ले में समुदाय विशेष के लोगों ने एक साइकिल सवार की जमकर पिटाई कर दी। उसके बचाव में आये दो अन्य लोगों को भी 25 से 30 की संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर पीटा। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, बेटे की 7 साल पहले हो चुकी है हत्या
बताया जा रहा है कि मुर्हरम के दौरान तैयारियों को लेकर बसार बीघा के पास समुदाय विशेष के लोगों से एक साइकिल सवार की टक्कर हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि 25 से 30 की संख्या में मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे से युवक की पिटाई शुरू कर दी। उसके बीच बचाव में आये दो अन्य लोगों को भी भीड़ ने नहीं छोड़ा।
नालंदा में समुदाय विशेष के लोगों ने युवक को लाठी -डंडे से पीटा
बचाव करने आए दो लोगों को भी भीड़ ने जमकर पीटा
सोहसराय थाना क्षेत्र के बसारबीघा मोहल्ले की घटना@PoliceNalanda #Bihar #Nalanda pic.twitter.com/AHJS9Dihhi
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 5, 2025
सिवान में 6 लोगों पर फायरिंग, तीन की मौके पर ही हुई मौत; तेजस्वी यादव का सरकार पर आरोप
गंभीर स्थिति में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मारपीट के बाद इलाके में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। सदर डीएसपी, सोहसराय थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ इलाके में पहुंचे और मामले को शांत कराया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसपी नूरूल हक ने कहा कि शांति को भंग करने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुर्हरम को लेकर इलाके में शांति-व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस नालंदा के संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है।