जमशेदपुर: अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक के बाद एक घर के दस राउंड फायरिंग होती, संतोष सिंह की मौत नहीं होती है तो पीछा करता हुआ बेडरूम तक पहुँच जाता है और मौत की नींद सुला देता है । जी हां दिल दहला देने वाली वारदात देश के लौहनगरी जमशेदपुर में हुआ है जहां अपराधियों ने रविवार की रात निर्दलीय प्रत्याशी के भाई को मार डाला ।
बताया जा रहा है कि संतोष सिंह के भाई जितेंद्र सिंह कांग्रेस के नेता हैं और जमशेदपुर पश्चिमी से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं । रविवार की रात वो स्कूटी से अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी। संतोष सिंह भागने लगे तो गलियों में उनका पीछा किया। फिर भी निशाना चूक गया तो अपराधियों ने संतोष सिंह को बेडरूम में घुस कर सीने में गोली मार दी ।
जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वार बस्ती के ट्रांसपोर्ट नगर में गोलियां की आवाज़ से दहल उठी। लोग मदद के लिए आगे आ पाते तब तक अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग कर के संतोष सिंह को मार डाला । गोली चलाने वालों से बचते हुए संतोष सिंह पड़ोसी के बेडरुम में दाखिल हो गए जहां उन्हें गोली मार दी गई ।
पुलिस आस- पास के सीसीटीवी फूटेज की तलाश कर रही है। अपराधी फ़रार हो चुके हैं। चमश्दीद कंचन दत्ता ने बताया है कि तीन लोग हथियार से लैस से थे और संतोष सिंह का पीछा कर रहे थे संतोष सिंह जान बख्श देने की गुहार लगा रहे थे लेकिन अपराधियों ने गोली मार दी । बताया जा रहा है कि संतोष सिंह कांग्रेस से जुड़े हुए थे, और उनके बड़े भाई जितेंद्र सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है ।