डेस्कः इंदौर में किन्नरों के दो गुटों में चल रहे आपसी विवाद ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया, जब एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया। जिसके बाद इनमें से कई की हालत बिगड़ गई। यह घटना नन्दलालपुरा इलाके में हुई, और फ्लोर क्लीनर पीने के बाद किन्नर अपने डेरे के बाहर बेसुध होकर गिरने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहनों से किन्नरों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। विवाद के बाद बड़ी संख्या में तीन थानों का पुलिस फोर्स पंढरीनाथ इलाके में पहुंच गया।
इस बीच अस्पताल के बाहर चार किन्नरों ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर आत्महत्या करने की धमकी भी दी, लेकिन पुलिस ने उनसे पेट्रोल की बोतल छीनते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि इस दौरान छीना-छपटी के बीच अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात भी बन गए।
पंकज धीर के निधन से टूटी पत्नी, बेटे निकितिन ने संभाला; इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी आनंद कलादगि ने बताया कि ‘एक-डेढ़ घंटे पहले हमें सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि नंदलालपुरा में स्थित किन्नरों के डेरे में कुछ हंगामा हो रहा है। जिसके बाद एक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पर पता चला कि कुछ किन्नरों ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाते हुए कुल 24 किन्नरों को हमने एमवाय अस्पताल पहुंचाया।’
अधिकारी ने आगे कहा, ‘अभी उनका इलाज चल रहा है, और सभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि फिलहाल कोई बात करने की स्थिति में नहीं है, जैसे ही उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार होगा, उनका बयान लिया जाएगा।’ वहीं इस कदम को उठाने की वजह के बारे पूछने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात का खुलासा भी तभी हो पाएगा जब वह बोलने की स्थिति में आएंगे। इसके बाद उनका बयान लिया जाएगा और तभी वजह का खुलासा हो पाएगा।’
इंदौर में 22 किन्नरों ने एक साथ फिनायल पिया। गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल।कई थानों का पुलिस फोर्स हुआ तैनात। दो गुटों की लड़ाई pic.twitter.com/lHOF28xjlW
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) October 15, 2025
‘मुझे बदनाम किया गया’, सेट पर देरी से आने पर खुलकर बोले गोविंदा; किसी के बाप में…
एमवाय अस्पताल डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ’24 मरीजों को फिनाइल पीने की वजह से भर्ती किया गया है, जिनमें से दो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ज्यादा मात्रा में फिनाइल पिया है। उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, बाकी लोगों को अन्य अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। विशेषज्ञों की टीम उनकी देखभाल कर रही है, सभी की हालत स्थिर है, उम्मीद है कि सभी ठीक हो जाएंगे।’
बता दें कि किन्नरों के दोनों गुटों के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बीच हिंदू और मुस्लिम किन्नरों के बीच धर्मपरिवर्तन को लेकर भी विवाद होना बताया जा रहा है।
न मैदान, न स्पोर्ट टीचर; जमशेदपुर के स्कूलों में बांट दिया करोड़ों का खेल का सामान
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही है। एमवाय अस्पताल में सभी प्रभावितों का उपचार सुनिश्चित किया जा चुका है। मौके पर एसडीएम प्रदीप सोनी और तहसीलदार मौजूद है। CMHO डॉ. हासानी और अस्पताल के डॉक्टर्स किन्नरों का इलाज करने में संलग्न है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नरों के दो गुटों में संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा है। साथ ही यहां गद्दी को लेकर पायल और सीमा गुरू के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस मामले की जांच के लिए सीपी संतोष सिंह ने एसआईटी का गठन भी किया था, लेकिन तीन महीने बाद भी वह खाली हाथ है।
बता दें कि बुधवार को ही इस आपसी विवाद के बीच दो मीडियाकर्मियों द्वारा एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामला भी सामने आया था, जिसके काफी तूल पकड़ लिया।
झारखंड में स्वच्छ भारत मिशन में 30 करोड़ का घोटाला!, मंत्री ने दिए जांच के आदेश







