हजारीबागः हजारीबाग जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया । जिले गोहर में एक यात्री बस पलटने के वजह से 4 यात्रियों की मौत होने और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं । हादसा सुबह छह बजे हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है ।
हेमंत सोरेन ने जताया शोक
हजारीबाग के बरकट्ठा में सड़क हादसे में 4 लोगों के मरने की खबर से मन दुखी है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों और अन्य घायलों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 21, 2024
सड़क में गड्ढे की वजह से पलटी बस
बताया जा रहा है कि कोलकता से पटना जा रही विशाल नामक यात्री बस हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में सड़क पर गड्ढे होने के कारण किनारे पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई ।
गिरिडीह में JMM और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ बवाल
सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही
लोगों का कहना है कि जहां दुर्घटना हुई, वहां सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया है। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। उनकी मदद से घायलों को बाहर निकाला गया है ।
मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा हैं। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रिम्स भेजा गया। बता दें कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 वर्षों से चल रहा है। इस दौरान ही कई जगहों पर इस तरह का गड्ढा किया गया है।
अस्पताल के बाथरूम में पैदा हुआ बच्चा, नर्स को बुलाते रहे परिजन, नवजात को ले भागा कुत्ता