धनबाद: कोयला खनन का काम करने वाली हिलटॉप आउटसोर्सिंग एजेंसी कैसे नियमों की धज्जियां उड़ाकर काम कर रही है उसका उदाहरण तिवार बस्ती और रजक बस्ती में देखा जा सकता है। बीसीसीएल की हिलटॉपर आउटसोर्सिंग एजेंसी पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते हुए ब्लास्टिंग का काम लगातार कर रही है। इस वजह से दोनों बस्ती के घरों में दरारें आ गई है और लोग खतरें के साये में रहने को मजबूर है। बस्ती वालों की बातें बीसीसीएल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है।
धनबाद के हिलटॉप आउटसोर्सिंग परिसर में हुई हिंसक संघर्ष का मुख्य आरोपी कारू यादव गिरफ्तार
जमशेदपुर पश्चिमी से जेडीयू विधायक सरयू राय शुक्रवार को धनबाद गए और उन्होने तिवारी बस्ती और रजक बस्ती का दौरा किया। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वहां की तस्वीर और वीडियो डालकर दिखाया कि कैसे नियमों का उल्लंघन करते हुए हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ब्लास्टिंग कर रही है इसके वजह से तिवारी बस्ती और रजक बस्ती तबाह हो रहा है। घरों पर दरारें आने के साथ ही जमीन पर भी दरारें साफ दिखाई दे रही है। उन्होने अपने पोस्ट में लिखा कि ग्रामवासियों की कठिनाई को न बीसीसीएल सुन रहा है, न जिला प्रशासन सुन रहा है और न ही प्रदुषण नियंत्रक ही सुन रहे है। ब्लास्टिंग की वजहों से तिवार बस्ती के घरों में और जमीन पर दरारें आ गई है, रजक बस्ती तो पूरी तरह तबाह हो गई है, बस्तीवासी परेशान है।
झारखंड हाईकोर्ट से पारा शिक्षकों को झटका, सहायत शिक्षक नियुक्ति मामले में दिया बड़ा फैसला
हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा दीवार खड़े किये जाने से उपजे विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। रैयतों और हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी आमने सामने हो गए और जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह घायल हो गए। इस मामले में आरोपी कारू यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से बुधवार रात को गिरफ्तार किया था। हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के काम करने के तरीकों को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है कैसे उनके द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाकर ब्लास्टिंग करने से दो बस्ती का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।