रांची: राजधानी के बुढमू में पिकनिक मनाने के दौरान एक बड़ी घटना हो गई है। तिरूफॉल में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई है।
धनबाद में हिलटॉप आउटसोर्सिंग उड़ा रही है नियमों की धज्जियां, ब्लास्टिंग से घरों में आ रही है दरारें
मिली जानकारी के अनुसार, बीटेक के तीन छात्र पिकनिक मनाने तिरूफॉल गए थे वहीं डूबने से तीनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक तीन छात्रों में दो सगे भाई है। एक ही परिवार में दो मौत के बाद कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक छात्र आशीष कुमार और अंकुर कुमार रांची के हेहल के रहने वाले थे, तीसरा युवक दीपक गिरी चान्हो के करकट गांव का रहने वाला था। सभी नहाने के लिए फॉल में उतरे और एक के बाद एक डूबते चले गए। गोताखोरा ने मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया है।
