रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राष्ट्रीय जतरा समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर उन्हे जतरा महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होने मुख्यमंत्री को 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच मोरहाबादी मैदान में होने वाले दो दिवसीय जतरा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस महोत्सव में झारखंड के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों के जनजातीय समुदायों के कलाकारों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष अंतू तिर्की, महासचिव नीलम बिरुली और राधा हेंब्रम, सूरज टोप्पो, नरेश पाहन, अमित मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, मोहन तिर्की, मिथिलेश कुमार, सुरेश मिर्धा, नारायण साहू, डब्लू मुंडा, विक्की करमाली औऱ राजकिशोर साहू मौजूद थे।