पटना : बिहार में राजनीतिक हलचल बिल्कुल तेज हो गई है। हर पल सियासत में बदलाव हो रहा है। हर एक घंटे पर राजनीतिक गतिविधियां बदल रही है। इसी राजनीतिक उथलपुथल के बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है। सम्राट चौधरी पार्टी आलाकमान से मिलने और राज्य के वर्तमान राजनीतिक अपडेट से अवगत कराने दिल्ली रवाना हो गए है।
वही दूसरी ओर नीतीश कुमार के आवास पर भी जेडीयू नेताओं को आना जारी है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सीएम आवास पहुंच चुके है उनके साथ विधानपार्षद खालिद अनवर भी मौजूद थे। राज्य में मचे सियासी उफान और अगले राजनीतिक कदम को लेकर मुख्यमंत्री से ये सभी नेता मुलाकात कर रहे है और अगले राजनीतिक चाल को लेकर इनकी चर्चा हो रही है।
इसके साथ ही लालू आवास पर भी हलचल तेज हो गई है। लालू परिवार के करीबी पूर्व विधायक भोला यादव राबड़ी देवी के आवास पहुंच चुके है। इसके साथ ही पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी लालू यादव से मुलाकात कर रहे है। ये सभी राज्य में जारी राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर चर्चा कर रहे है। लालू यादव आगे की राजनीति को लेकर इन सभी नेताओं को निर्देश दे रहे है। नीतीश कुमार और बीजेपी के हर एक गतिविधियों पर इनकी नजर है और उसी अनुरूप ये अपनी आगे की रणनीति बना रहे है।
बिहार में पल पल बदल रही है सियासत, सम्राट चौधरी को बुलाया गया दिल्ली, नीतीश से मिलने पहुंचे ललन सिंह, लालू आवास में भी हलचल तेज

Leave a Comment
Leave a Comment