लोहरदगा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । ललित नारायण स्टेडियम, बरवाटोल में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने बाबूलाल मरांडी पहुंचे थे ।बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो व्यक्ति जेल में है बेल पर है वो मोदी जी के संकल्प को पूरा करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं । बाबूलाल ने दावा किया कि बीजेपी झारऱंड में चौदह में से चौदह सीटे जीतेगीं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी सभी एक सौ चालीस करोड़ लोगों की चिंता करते हैं।परंतु कुछ लोग केवल अपनी चिंता करते हैं। मोदी जी इलाज की व्यवस्था की।पांच लाख तक पूरा इलाज करा सकते है।मोदीजी गरीबों की राशन,जल,शौचालय, घर, सहित कई अन्य व्यवस्थाओं को बहाल किया
बाबूलाल ने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें झारखंड बेचने के जुर्म में सजा भी मिली।कांग्रेस ने सत्तर वर्ष तक राज किया परंतु गांव के लोग को झांकते भी नहीं थे।बिजली केवल शहरों के लिए केवल सीमित कर दिया। लोग लालटेन ,ढिबरी के उपयोग करते थे। दिल्ली हो या लोहरदगा सभी जगह लगभग सुविधाएं समान हो रही हैं। कुछ भ्रमित कर रहे है हेमंत को फसवां दिया परंतु वह अपने कर्मों का फल है । उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष भाजपा को इसाई मुसलमान को विरोधी बताते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता मोदी जी और भाजपा सबके विकास के लिए योजना बनाती है।लाभ भी मिल रहा है। आज नार्थ ईस्ट में अल्पसंख्यक भाई बहनों की संख्या है।वहां भाजपा की सरकार है । मोदी जी के सत्कार भव्य होता है। आज मोदी जी के कई विदेशी ताकतों द्वारा रोकने की कोशिश की जा रही ऐसे में हम सभी कमल पर बटन दबाकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाए समीर जी को लोहरदगा लोकसभा से जीताकर हम अपने संकल्प को पूरा करें।
इस मौके पर सुदर्शन भगत ने कहा कि समीर उराँव ने हमारे छोटे भाई हैं।जिस प्रकार से हमें आपलोगों ने तीन तीन बार आशीर्वाद दिया है और मोदी जी के हाथ को मजबूत किया। उसी प्रकार से इसबार भी दोगुनी ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करते हुए एक बड़ी अंतर से विजय दिलाएंगे जिसमें हमारे लक्ष्य पूरे होगें।
समीर उराँव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब लोगों की समस्याओं कोसुनती है और सुनकर उनका समाधान निकालने का काम भी करती है, उसकी पीड़ा को समझी है। नरेंद्र मोदीजी की ही सरकार है जिन्होंने गरीब को कोरोना में बचाया , वैक्सीन दी, अनाज दिया ताकि भूखे न मरे और अनाज देकर मजबूत करने काकाम किसी ने किया है तो नरेंद्र मोदीजी की सरकार ने किया है। ये लोकतंत्र महापर्व है, इसमें हमें पुनः मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है । इसी संदर्भ के साथ मैं आपलोगों के बीच खड़ा हूँ मैं आपके ही बीच का बेटा हूँ, भतीजा हूँ, भाई हूँ , इसी जगह से पला बढ़ा हूँ। इस जगह के विकास के लिए मैंने अनेक प्रयास किए हैं।और अगर मुझे अवसर मिलता है तो यहां एक नया विकास की लकीर खींचने का काम करूंगा।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ बड़े फूलों की माला से भव्य स्वागत किया । अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री लोहरदगा लोकसभा प्रभारी मनोज सिंह, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी ,पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व विधायक सधनु भगत,रमेश उरांव, शिव शंकर उरांव, श्री चंद प्रजापति,सुनीता सिंह,मनोज मिश्रा गुमला प्रभारी, एडवर्ड सोरेन, ओमप्रकाश सिंह, बिंदेश्वर उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद अन्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे साही कार्यक्रम को संबोधित किया।