पटना: बिहार समेत उत्तर भारत भीषण गर्मी के चपेट में है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के ज्यादातर जिलों में 10 जून से 14 जून तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने को लेकर परहेज करने को कहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गो को सतर्क रहने को कहा है।