गोड्डा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे ने गोड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को दलित और आदिवासी विरोधी बताया। खड़गे ने प्रदीप यादव के लिए वोट मांगते हुए बीजेपी खासतौर से पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला किया । खड़गे ने कहा कि बीजेपी संविधान और आरक्षण के लिए खतरा है।
खड़गे ने कहा 15 अगस्त से नौकरियां मिलनी शुरु होगी
खड़गे ने संविधान की किताब दिखाते हुए लोगों से इसे बचाने की अपील की । खड़गे ने हेमंत सोरेन को जेल भेजने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड के लोग इसका बदला जरुर लेकर रहेंगे । उन्होंने कहा कि आरक्षण मेहनत और लड़ाई से मिला है और बीजेपी इसे छीनना चाहती है । खड़गे ने कांग्रेस की पांच न्याय और पच्चीस गारंटी का भी उल्लेख करते हुए प्रदीप यादव के लिए वोट मांगा।
तेजस्वी ने पीएम मोदी का कहा झूठ की फैक्टरी
तेजस्वी यादव ने पीए मोदी को दुनिया को सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया । उन्होंने पीएम मोदी द्वारा साल में दो करोड़ की नौकरी के वादे , हर किसी के खाते में पंद्रह लाख रुपए के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते हैं। गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम मोदी बात नहीं करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं ।
तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी घेरने की कोशिश की । उन्होंने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नफरत की राजनीति करते हैं। तेजस्वी यादव ने गोड्डा के लोगों से कहा कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा । उन्होंने महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए सालाना, युवाओं को नौकरी देने का वादा किया ।
चंपाई सोरेन ने बीजेपी पर किया अटैक
चंपाई सोरेन ने कहा की बीजेपी दस सालों से सत्ता में रही लेकिन नौकरी की बात नहीं की। ना अच्छा दिन और ना ही महंगाई कम हुई । झारखंड के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूरे देश में निजीकरण कर रही है इससे लोगों को नौकरी नहीं मिली ।