गुमला : रांची एंटी करप्शन ब्यरो की टीम ने भरनो से रिश्वत लेते अमीन श्रवण कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने अमीन को 10 हजार रूपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
कुम्हरो गांव के रहने वाले अनिल उरांव की शिकायत पर एसीबी ने एक्शन लेते हुए अमीन को अरेस्ट किया। अनिल ने तीन चार महीने पहले मौजा कुम्हरो के खाता 49 की 16 एकड़ जमीन ऑनलाइन करने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। कर्मचारी और सीआई ने रिपोर्ट कर दिया था लेकिन स्थल जांच की मांग करते हुए पैसे की डिमांड कर रहा था। कागजात सही होने के बाद भी अमीन की ओर से 50 हजार रूपये की मांग शिकायकर्ता से की गई थी। इसके बाद अनिल उरांव ने एसीबी की टीम को इसकी शिकायत की और एडवांस के रूप में 10 हजार रूपये लेते हुए अमीन श्रवण कुमार को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद भरनो के अंचलकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम अमीन को लेकर रांची रवाना हो गई।
घूसखोर अमीन को ACB ने किया गिरफ्तार, जमीन को ऑनलाइन करने के एवज में ले रहा था रिश्वत

Leave a Comment
Leave a Comment