पलामूः राज्य के सिरदर्द बन रहे कुख्यात अपराधी अमन साहू का अंत हो गया है। झारखंड के पलामू जिले में अपराधी अमन साहू का एनकांउटर कर दिया गया है। उसे विपिन मिश्रा गोलीकांड में रायपुर से रांची लाया जा रहा था। इस दौरान पलामू में उसका एनकाउंटर हो गया है। पलामू के डीआइजी वाई एस रमेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं।
विधायक के PA को नहीं मिल रहा है विधानसभा में भरपेट भोजन, नहीं दी जाती मिठाई, कावेरी के खिलाफ स्पीकर को लिखी चिट्ठी
जानकारी के अनुसार चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साहू को गोली मारी गई है। अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था।
कौन है अमन साहू का एनकाउंटर करने वाला प्रमोद सिंह PK , नाम से ही थर्राते है खूंंखार अपराधी
इसी दौरान उसके साथी अमन साहू को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस के साथ उसकी भिड़त हो गई। पुलिस का हथियार छिनने के दौरान एनकाउंट में उसकी मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिस जवान को भी गोली लगी है।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मौके पर कोई वरीय अधिकारी नहीं था। भागने के क्रम में एक दरोगा ने उसे गोली मारी है। बताया जाता है कि जिस गाड़ी से छत्तीसगढ़ से उसको पुलिस लेकर रांची आ रही थी। वह गाड़ी पलामू के रामगढ़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमन को एसटीएफ की टीम लेकर आ रही थी और एसटीएफ से भिड़ंत में उसकी मौत हो गई है।
कौन है अमन साहू
कुख्यात अपरादी अमन साहू रांची के ठाकुरगांव के समीप मतबे गांव का रहने वाला था। उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित सौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं। करीब वर्ष 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था। इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर उसने कई बार हथियार लहराकर फोटो भी पोस्ट किया था।