रांची : एनआईए की टीम ने लोतहार के बालूमाथ थाना अंतर्गत तेतरियाखाड़ कोयला खदान में 2020 में हुए हमले के मामले में गुरूवार को बिहार के तीन जिलों में छापेमारी की। भागलपुर, पूर्णिया के दो-दो और मधेपुरा के एक स्थान पर छापा मारा। इस दौरान गैंगस्टर अमन साहू के करीबी और उसके रूपयों को कारोबार में लगाने वाले शंकर यादव को भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के उसके आवास से गिरफ्तार किया।
इस मामले में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी के दौरान पांच मोबाइल, एक हार्ड डिस्क, मैगजीन के साथ एक राइफल और अलग अलग कैलिबर के 63 गोला-बारूद जब्त किये। इसके अलावा एनआईए की टीम ने आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ एक करोड़ 30 लाख रूपये भी जब्त किये।
2021 में झारखंड पुलिस ने मामला टेकओवर कर एनआईए ने आरएनसी दर्ज किया था। इस मामले में एनआईए ने 24 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दायर कर चुकी है। यह मामला दिसंबर 2020 में लातेहार के बालूमाथ थाने में दर्ज किया गया था। इसमें अपराधिक गिरोह को संचालित करने वाले अमन साहू और सुजीत सिन्हा शामिल था, जिसने कोयला खदान पर हमला किया था।
गैंगस्टर अमन साहू पर नकेलः NIA ने अमन के मददगार शंकर को किया गिरफ्तार, कैश, हथियार,गोला-बारूद बरामद

Leave a Comment
Leave a Comment