डेस्कः नक्सल के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में 14 माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। सुरक्षाबलों को सुकमा से 12 नक्सलियों के शव मिले हैं जबकि बीजापुर से 2 नक्सलियों के शव मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 2 नक्लियों के शव मिले हैं। इसमें हंगमा मदकाम की लाश भी मिली है। माओवादियों के पास से 1 एसएलआर और एक 12 बोर का रायफल मिला है। पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगापल्ली गांव में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों के सूत्रों के अनुसार अभी मुठभेड़ जारी है।
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान IPL 2026 से हो बाहर, BCCI ने शाहरुख खान के KKR को दिया आदेश
31 मार्च तक नक्सलवाद का सफाया
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के मार्च तक देश को नक्सल मुक्त घोषित हो जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में घोषणा की कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से लाल आतंक को जड़ से खत्म कर देगी।
रेड कॉरिडोर से नक्सलवाद का सफाया
गृह मंत्री ने कहा था कि पशुपति से तिरुपति तक का यह इलाका कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाना जाता था। अपने चरम पर इस क्षेत्र में देश के 70 प्रतिशत इलाके शामिल थे और लगभग 12 करोड़ लोग नक्सलवाद के प्रभाव और खतरे में रहते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संवाद, सुरक्षा और समन्वय, तीनों पहलू पर काम करने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारबंद नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।
वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला, रक्षा मंत्री के घर और मिलिट्री बेस को बनाया निशाना
तलाशी अभियान अभी जारी
सुरक्षाबलों अभी इलाके की तलाशी जारी रखी है। माना जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।गौरतलब है कि पहली मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बल खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चला रहे थे। जैसे ही टीम जंगल से गुजरी, उन पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार किया और भीषण गोलीबारी हुई।
नक्सली नेता सचिन मंगडू भी ढेर
सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया, हालांकि अभियान जारी रहने के कारण सटीक संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के वरिष्ठ नक्सली नेता सचिन मंगडू भी शामिल है।




