हजारीबागः महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और आगजनी के मामले में इचाक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एएसआई मंगलदेव उरांच के आवेदन पर दर्ज इस प्राथमिकी में दोनों समुदायों के 45 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इचाक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हिंसक झड़प मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार उर्फ बुला, बुजर उर्फ अजीत और अशरफ मियां शामिल है।
JPSC प्रथम नियुक्ति घोटाला में CBI ने 21 आरोपियों के खिलाफ मांगा गिरफ्तारी वारंट, लिस्ट में प्रथम टॉपर शालिनी विजय का भी नाम
प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति ने बताया कि फिलहाल डुमरौन गांव में स्थिति सामान्य है, अगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों समुदायों से शांति बनाये रखने की अपील की गई है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बिहार पुलिस की महिला दारोगा ऑन ड्यूटी रील्स बनाने का चढ़ा नशा, SP ने कर दी कार्रवाई
दरअसल, 26 फरवरी को इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में हिंदुस्तान चौक पर दोनों समुदायों के लोग आमने सामने हो गये थे। विवाद बढ़ने पर तीन वाहनों में आग लगा दी गयी थी, जबकि दो अन्य वाहन श्रतिग्रस्त कर दिये गये थे। विवाद की शुरूआत उस समय हुई थी जब एक समुदाय के लोग महाशिवरात्रि को लेकर पोल पर लाउडस्पीकर बांध रहे थे, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। इस बात को लेकर तनाव बढ़ा और हिंसा भड़क गई।