खूंटीः कुजराम गांव में सड़क किनारे से मारंगदाहा पुलिस ने एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया है। गांव में सिर कटा शव मिलने के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हजारीबाग के डुमरौन हिंसक झड़प मामले में 45 नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के सड़क किनारे एक सिर कटा शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ पहुंचे।शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को कुजराम के सड़क किनारे फेंक कर अपराधी भाग गए होंगे। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या दोस्तों के बीच विवाद के कारण मृतक युवक के बीच मारपीट का हो सकता है। संभवत: युवक की मारपीट कार में हुई होगी और कार में ही उसकी हत्या कर दी गई होगी। युवक रांची व आसपास के इलाके का हो सकता है और अपने दोस्तों के साथ इलाके में आया होगा।
