- झारखंड को लेकर आज बीजेपी -आजसू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक
- आज रात गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होगी बैठक
- गृहमंत्री अमित शाह के साथ आजसू प्रमुख सुदेश महतो की होगी बैठक।
- असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह प्रभारी हिमांता बिस्वा शर्मा भी रहेंगे मौजूद
- सूत्रों की मानें तो अब तक दोनों दलों के बीच 9 सीटों पर बन चुकी है।
- जबकि आजसू 13 सीटों की मांग कर रही है।
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की बातचीत आज फ़ाइनल हो जाने की उम्मीद है । आज रात अमित शाह के आवास पर सुदेश महतो के साथ बैठक होगी । झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी मौजूद रहेंगे । सूत्रों के मुताबिक अभी तक 9 सीटों पर सहमति बन चुकी है । हांलाकि आजसू की माँग है की तेरह सीटें उसे दी जाए ।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह से सुदेश महतो की मुलाकात हुई थी जिसमें सीटों को लेकर फाइनल बातचीत नहीं हो पाई थी ।
आजसू कितनी सीटें चाहती हैं ?
बताया जा रहा है कि आजसू झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आजसू को 9 से 10 सीट देने का मन बनाया है और इसी के इर्द-गिर्द अमित शाह और सुदेश महतो के बीच बैठक में चर्चा भी हुई।
AJSU से कितनी सीटों पर बात पक्की
रविवार को हुई बैठक में गृहमंत्री ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से उन सभी सीटों पर बात की जिस पर आजसू दावा कर रही है ।माना जा रहा है कि आजसू प्रमुख और गृहमंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक अगले सप्ताह फिर से हो सकती है। उसी बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला लॉक कर दिया जाएगा।
इन-इन सीटों पर आजसू की बात बनी
फिलहाल जिन 9 सीटों को आजसू को देने पर सहमति बनती दिख रही हैं..वो सीटें इस प्रकार है….
1.डुमरी
2.पाकुड़
3.सिल्ली
4.रामगढ़
5.लोहरदगा
6.मांडू
7.सिमरिया
8.गोमिया
9.जुगलसलाई
इसके अलावा एक या दो अन्य सीटों पर भी आजसू और बीजेपी के बीच चर्चा चल रही है।