गढ़वा: ‘हेमंत सोरेन रहेगा और अनवर सालों तक रहेगा’ जी हां ये बयान है कल्पना सोरेन का । गढ़वा में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआता करते हुए कल्पना सोरेन ने जिस तीखे तेवर के साथ बीजेपी पर हमला किया उससे यह तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह कल्पना ही प्रचार का कमान सँभालेगी ।
पीआईएल पर बीजेपी को घेरा
कल्पना सोरेन को देखने के लिए और तस्वीरें खिंचवाने के लिए गढ़वा में हजारों महिलाएं जुटीं । महिलाओं के सामने कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ दायर की गई पीआईएल पर बीजेपी को घेरा और कहा कि बीजेपी झारखंड के लोगों का हक़ मारना चाहती है ।
यह रमना बाजार कम, रमना मैदान ज्यादा लग रहा है।
यात्रा में आए आप सभी को हार्दिक धन्यवाद, आभार और जोहार#MaiyaSammanYatra pic.twitter.com/tQvxx0KygY— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) September 23, 2024
हेमंत सीएम हैं और रहेंगे- कल्पना
कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में जितने मुख्यमंत्री लाना है लेकर आ जाएं लेकिन झारखंड का मुख्यमंत्री है और रहेगा क्योंकि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है । कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की वजह से लोगों के चेहरे पर खुशियां आ रही हैं ।
“गढ़वा की पावन धरती से माताओं और बहनों के सम्मान, अधिकार और समानता के लिए शंखनाद!
श्री बंशीधर भगवान की जय!#MaiyaSammanYatra #NariShakti #MahilaSashaktikaran #SammanAurSamanata@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @MithileshJMM @bebidevi_mla pic.twitter.com/QAuYXVJive
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) September 23, 2024
मिथिलेश ठाकुर ने कसा तंज
मंत्री और स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर ने कल्पना सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि कल्पना ऐसी शेरनी निकली, लोकप्रियता देख से बीजेपी के कलेजे पर सांप लोटने लगी । मिथिलेश ठाकुर ने परिवर्तन यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर तंज करते हुए कहा कि भगवान ने उन्हें पैदल कर दिया आने वाले दिनों में जनता भी पैदल करेगी ।
बेबी देवी मंईयां सम्मान की राशि बढ़ाने का किया वादा
कार्यक्रम में महिला और बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने वादा किया मंईयां सम्मान योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी । उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की तारीफ करते हुए इससे मिलने वाली राशि कितनी मददगार हो रही इसे समझाने की कोशिश की ।
कल्पना से मिलने हजारों महिलाएं पहुंची
गढ़वा में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत करने के बाद कल्पना ने गढ़वा के मेराल में भी यात्रा को संबोधित किया औऱ बीजेपी पर हमला किया