रांची : एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के चिली vs चेक रिपब्लिक के बीच 7वें और 8ठें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में चिली ने 1-0 से जीत हासिल की। चिली की ओर से एकमात्र गोल VILLAGRAN FERNANDA ने किया।
इस जीत के साथ चिली की टीम ने सातवां स्थान हासिल किया जबकि चेक गणराज्य की टीम आठवें स्थान पर रही।
टूनामेंट का अगला मुकाबला साढ़े चार बजे से भारत और जापान के बीच होगा। जिसमें तीसरे और चौथे नंबर के लिए आमने सामने की भिड़त होगी। मैच में जीतने वाली टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी। फाइनल मुकाबला शाम साढ़े सात बजे यूएसए और जर्मनी के बीच खेला जाएगा।