सारणः छपरा के नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक पर रविवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और बवाल हुआ। इस मारपीट में दो युवक घायल हो गये जिसमें से एक युवक सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि किसी कारणवश हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की बुरी तरह लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
चतरा में जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, बंधू यादव को रिम्स किया गया रेफर
इसके बाद एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने करीम चौक के पास आगजनी कर रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस के साथ ही डीआईजी निलेश कुमार, डीएम अमन समीर, आरक्षित अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी के साथ कई थाने की पुलिस मोर्चा संभाल लिया है।इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया।
अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री पर टूट पड़ी ट्रोल आर्मी! बेटी और परिवार लिख रहे हैं अनाप-शनाप, IAS एसोसिशन ने की निंदा
करीब दो घंटे तक थाना चौक से साहेबगंज होते हुए कटहरी बाग जाने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। बवाल को बढ़ते देखकर नगर थाने के साथ ही भगवान बाजार, मुफस्सिल थाना, रिविलगंज थाना, खैरा समेत सैप के जवान मौके पर पहुंच गए।बवाल के बाद अग्निशमन विभाग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई बार पुलिस के साथ झड़प भी किया। साहेबगंज चौक पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे।
रांची की धरती से ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि 11 मई को नगर थाना के खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 2 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
निशिकांत दुबे क्यों हो रहे हैं ट्रोल ! संसद का सत्र बुलाने पर पोस्ट कर फंस गए गोड्डा सांसद
मृत युवक की पहचान ज़ाकिर कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी, निवासी खनुआ मुहल्ला, नगर थाना के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान नेहाल कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी के रूप में हुई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और उसके शुभचिंतक आक्रोशित हो गए। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।