चतराः शहर से सटे चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच-22 पर डीएवी स्कूल के समीप बभने शिव मंदिर के पास अपराधियों ने जमीन कारोबारी बंधू यादव को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में बंधू यादव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
रांची की धरती से ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पुलिस के अनुसार, बंधू यादव जमीन के कोराबारी हैं और इस हमले में पुरानी रंजिश या फिर जमीन का विवाद हो सकता है। पुलिस ने घटना के बाद अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
निशिकांत दुबे क्यों हो रहे हैं ट्रोल ! संसद का सत्र बुलाने पर पोस्ट कर फंस गए गोड्डा सांसद
जानकारी के अनुसार, बंधू यादव मंदिर के पास खड़े थे, इसी दौरान एक बाइक से कई हथियारबंध अपराधी आये और उसे गोली मारकर फरार हो गये। बंधू यादव के शरीर में कई गोलियां लगी हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, बंधु यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनके परिजन अस्पताल में चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।