डेस्कः “संसद का सत्र बुलाइए, सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए, पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना की किरकिरी करवाइए और आतंकवादी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का मसाला दीजिए । राजनीति करनी है, देश जाए भांड में” जैसे ही गोड्डा के बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया वे ट्रोल होने लगे । सीजफायर होते ही उन्होंने पहले इसे मोदी की जीत बताया था मोदी है तो मुमकिन है का नारा दिया था लेकिन जैसे ही रात में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ उनके सुर बदल गए । पूंछ और दूम की बात करने लगे । निशिकांत दुबे के मोदी है तो मुमकिन है और पूंछ और दुम वाले पोस्ट पर भी ट्रोल किया गया लेकिन इस बार जब उन्होंने संसद के विशेष सत्र पर बयान दिया तो उनके समर्थक भी बिफर पड़े ।
निशिकांत पर भड़के यूजर्स
इस तरह ट्रोल हो रहे हैं निशिकांत
दरअसल राहुल गांधी ने संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी जिसके बाद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिख कर इसकी आलोचना करने की कोशिश की लेकिन इस बार उनके समर्थकों में गुस्सा नजर आया और उन्हें ट्रोल करने लगे और सरकार से सवाल पूछने लगे । यूजर्स में निशिकांत दुबे के प्रति भारी गुस्सा देखा जा सकता है ।