ED Raid Update: ईडी की छापेमारी में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के घरेलू नौकर के यहां से 25 करोड़ बरामद हुए थे। ईडी ने राजधानी रांची में ईडी ने सोमवार सुबह से करीब 9 ठिकाने पर दबिश दी है।
इसके अलावे पीपी कंपाउंड स्थित मुन्ना सिंह के ठिकाने से भी करीब 5 करोड़ नगदी मिले है। मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के करीबी माने जाते है। फिलहाल सभी जगह नोटों की गिनती चल रही है। इसकी संख्या बढ़ सकती है।
कौन है मंत्री आलमगीर आलम का पीएस Sanjeev Lal, पैसे गिनने में बैंक वालों के छूटे पसीने; Video देखें…
12 बक्सों में बैंक चेस्ट भेजा गया नोट
बैंक के अधिकारी मशीन के सहारे गिनती के काम मे जुटे है। 12 बक्सों में नोटों के बंडल को अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में ले जाया गया है। छापेमारी के दौरान ईडी के द्वारा गहने भी जब्त किए गए है। ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
वीरेंद्र राम के बयान पर हुई कार्रवाई
यह तो सभी को पता है कि कमीशन खेल में मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम एक मोहरा था। उसे इसका प्रभार देकर पैसों को खेल किया गया था। जब ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था तो उसने अपने बयान में कहा था कि कमीशन का पैसा उपर तक जाता है। ईडी ने इस बयान को पूरी तरह से खंगाला और इस मामले में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में राशि बरामद की है।
पीएस संजीव लाल पर आलमगीर आलम बोले
ईडी की कार्रवाई इतनी बड़ी मात्रा में राशि मिलने के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया के समक्ष बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार लाल सरकारी कर्मी है। एक प्रक्रिया के तहत उसे पीएस बनाया गया है। वह पहले भी कई मंत्रियों का पीएस रह चुका है। हालांकि उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद मामला साफ होने पर सबकुछ पता चल जाएगा।
ED Raid: आलमगीर आलम के पीएस के घर से मिले करोड़ों कैश, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नौ ठिकानों पर चल रही छापेमारी
ईडी अब तक मिले पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ले रही है। संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित सर सैयद रेजीडेंसी ब्लॉक बी में रहता है। रांची के सेल सिटी समेत कुल 9 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने के अलावे बरियातू, मोरहाबादी और बोड़िया इलाके में छापेमारी कर रही है। जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है।