Dubai News: तकनीक का इस्तेमाल लोग अपने फायदे के लिए करते हैं, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल तलाक के लिए किया जाए, तो आप क्या कहेंगे। ऐसा काम किसी छोटे आदमी नहीं बल्कि दुबई के राजा की बेटी ने किया है। दरअसल, दुबई के शासक की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिल राशिद अल मखतूम ने अपने पति से तलाक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विस्फोटक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।
शेख माहरा इंस्टाग्राम पर तीन बार लिखा, ‘मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं।’ इसके साथ ही दुबई की शहजादी ने पति से तलाक का ऐलान कर दिया। यह फैसला शहजादी ने ऐसे वक्त में लिया है, जब दो महीने पहले ही वह मां बनी थीं। शेख माहरा ने कारोबारी शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम से बीते साल मई में शादी की थी। इसके बाद पिछले दिनों ही उनकी बेटी का जन्म हुआ था।
दहेज में नहीं मिली बुलेट तो लौट गई बारात, अब दूल्हा समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज
अपनी सौतनों पर साधा निशाना
अब उन्होंने दो महीने के अंदर ही तलाक का ऐलान करके चौंका दिया है। शेख माहरा खुद भी कई कारोबार संभालती हैं और सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय हैं। इस्लामिक दुनिया की वह चंद महिला नेताओं में से एक हैं, जो इतनी चर्चित और सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शहजादी ने लिखा, ‘प्रिय पति, आप दूसरे साथियों के साथ व्यस्त हैं। इसलिए मैं आपको तलाक देती हूं। मैं तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। तलाक देती हूं। ध्यान रखिए। आपकी पूर्व पत्नी।’ यही नहीं माहरा ने इंस्टाग्राम से पति के साथ अपनी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। यहां उन्होंने दूसरे साथियों लिखा है, जिसका अर्थ निकाला जा रहा है कि उनके पति शायद दूसरी पत्नियों में बिजी हैं और इसके चलते ही तलाक दिया है।
खाते में 4 करोड़, 40 लाख की घड़ियां; गुलाब यादव और IAS हंस के ठिकानों से ED को क्या- क्या मिला?
मई में बेटी की मां बनी हैं शेख माहरा
इसी साल मई में दुबई की शहजादी शेख माहरा ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके जरिए उन्होंने बताया था कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं। उन्होंने उस पोस्ट में डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ को धन्यवाद दिया था। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें उनके पति भी बगल में खड़े थे। वहीं बेटी को शहजादी ने सीने से लगा रखा था। इनमें से एक तस्वीर में कारोबारी शेख माना भी अपने बेटी के साथ दिखे। अब उस तस्वीर को भी शहजादी ने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। निकाह सेरेमनी के 5 महीने बाद ही शहजादी ने खुद के प्रेगनेंट होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘हम तीन होने वाले हैं।’
शेख माहरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम दुबई के शासक हैं। इसके अलावा वह यूएई के डिफेंस मिनिस्टर भी हैं। शेख माहरा उनके 26 बच्चों में से एक हैं। उनकी मां जोए ग्रिगोराकोस ग्रीस की रहने वाली थीं। हालांकि उनकी मां भी अब पिता से अलग हो चुकी हैं। शेख माहरा के अपनी मां से करीबी रिश्ते हैं और वह अकसर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को हो गया कोरोनावायरस संक्रमण, कई कार्यक्रम स्थगित