गुमला: अगर आपकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है और नहीं मिल रही है तो गुमला पुलिस से संपर्क कीजिए । हो सकता है कि आपकी बाइक यहां मिल जाए । जी हां जिले की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और कई बाइक बरामद की है ।
एक ही घर में 9 बाइक बरामद
गुमलाके रिसाई थाना क्षेत्र के ग्राम वचनी में चोरी की मोटरसाईकिलों के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहनवाज अंसारी (उम्र 23 वर्ष) के घर पर छापा मारा और वहां से फर्जी नंबर प्लेट लगे 5 मोटरसाईकिलें बरामद की।
साहेब और शहनवाज गिरफ्तार
इस मामले में शाहनवाज अंसारी और साहेब अंसारी (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम में कुल 9 मोटरसाईकिलें बरामद की गईं । पुलिस ने एप के माध्यम से इन बाइक्स के असली मालिक की जानकारी हासिल की है ।
कई महंगी बाइक भी हुई बरामद
गिरफ्तारी और छापामारी के दौरान, पुलिस ने कुल 9 मोटरसाईकिलें बरामद की, जिनमें से एक काले-लाल रंग की Hero Honda Glamour भी शामिल है जिसका नंबर JH03D-4701 है। इंजन नंबर और चेसिस नंबर भी ऐप के माध्यम से सत्यापित किए गए।
बाइक लिफ्टर से परेशान है लोहरदगा
माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। अधिकारियों ने इस बात का भरोसा दिलाया कि इस प्रकार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।