लोहरदगा : जिले के नवनियुक्त उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद के आगमन और लोहरदगा से स्थानांतरित उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस निमित समाहरणालय के सभागार में स्वागत-सह-विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद ने लोहरदगा से स्थानांतरित उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह एवं किताब देकर सम्मान प्रकट किया। साथ ही, जिले के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा भी डा. वाघमारे को सम्मानित किया गया।
JAC Board 12th Result 2025:इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
मौके पर उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है, जो हमेशा चलती रहती है। लोहरदगा जिले में उपायुक्त के रूप डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने अनुशासन से जिले में काफी बेहतर कार्य किए हैं। उन्होंने कर्मठता और ईमानदारी से अपने प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करते रहे। उन्होंने लोहरदगा जिले को जिस विकास के पथ पर अग्रसर किया है उसे मैं भी आगे बढ़ाता रहूंगा। पुराने जो कार्य हैं उसमें नई चीजों को भी जोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से उन्हें भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।
कितना गरीब है झारखंड ! आकंड़े देख निकल जाएंगें आंसू…16वें वित्त आयोग की बैठक में केंद्र से मांगे गए 3 लाख करोड़
लोहरदगा से स्थानांतरित उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मेरे प्रशासनिक कार्यकाल में लोहरदगा जिला का सेवाकाल सबसे बेहतरीन कार्यकाल में से एक रहेगा। नई-नई पोस्टिंग के समय कुछ चुनौतियां रहीं जो समय के साथ बेहतर होती गईं और लोहरदगा जिला में अमन-चैन बहाल होता गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में निर्वाचन कार्य किए और उसका बेहतरीन अनुभव रहा। बहुत कुछ सीखने का मिला। युवाओं के सद्भावना और सौहार्द बनाने रखने के लिए सद्भावना मंच का गठन किया गया। जिसमें निर्वतमान पुलिस अधीक्षक आर. रामकुमार का भी बहुत योगदान रहा। डा. वाघमारे ने अपने साथ काम करने वाले सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को याद किया। साथ ही, सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
बिरहोर समाज की दो बेटियों को हजारीबाग DC ने किया सम्मानित, मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट क्लास लाने वाली छात्रा बनी ब्रांड एम्बेसडर
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण के कार्यकाल की सराहना की और सभी को उनके कार्यकुशलता के बारे अपने विचार रखे। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जीवन और कार्य में तालमेल के बारे में बहुत कुछ सीखने का मिला। डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के साथ काफी बेहतर समन्वय रहा। निर्वाचन कार्य में भी काफी कुछ सीखने का मिला। स्वागत-सह-विदाई समारोह में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, भंडरा के अंचलाधिकारी, सदर बीडीओ ने भी अपने विचार रखे। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे