रांची : दोहरा हत्याकांड में जेएमएम के पूर्व विधायक पौलूस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को कोर्ट ने आजीवन कारीवास की सजा सुनाई है। अपर न्याययुक्त दिनेश कुमार की कोर्ट ने सजा सुनाई है।
2013 में खूंटी में हुए भूषण सिंह और राम गोविंद महतो की हत्या मामले में सजा सुनाई है। दोनों की हत्या उनके घर के बाहर चबूतरें पर गोली से भुनकर कर दी गई थी। इस मामले में पौलूस सोरेन समेत 6 लोग आरोपी बनाये गए थे। इसी मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप भी ट्राइल फेस कर रहा है।
डबल मर्डर केस में पूर्व JMM विधायक पौलुस सुरीन को आजीवन कारावास की सजा

Leave a Comment
Leave a Comment