डेस्कः पूर्वोतर इलाके में आफत की बारिश जारी है। असम से लेकर सिक्कम तक बारिश से स्थिति बदहाल हो गई है। लैंडस्लाइड ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
लगातार हो रही बारिश से असम और सिक्कम का हाल बहुत बुरा हो गया है। लैंडस्लाइड के कारण राज्य के दूसरे हिस्सों से संपर्क टूट गया है। तेज बारिश की वजहों से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है। सिक्कम में आने वाले दिनों में बारिश होती रही तो हालत और भी बिगड़ सकते है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।बीते कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में हुए 1500 पर्यटक भी फंस गए हैं। जबकि 8 लोगों लापता बताए जा रहे हैं,जिनका तलाश जारी है।असम, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्कम में हुए लैंडस्लाइड में 25 लोगों की मौत हो गई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “असम, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में जारी भारी बारिश के मद्देनजर बात की। साथ ही उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लोगों के सपोर्ट में चट्टान की तरह खड़ी है।”
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया 18 नवंबर को करेंगे शादी, लखनऊ में रिंग सेरेमनी 8 जून को
सिक्किम के प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लापता आठ पर्यटकों की तलाश में बाधा आई और तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद अंततः तलाश अभियान स्थगित कर दिया गया।मंगन जिले में तीस्ता नदी में बृहस्पतिवार रात एक वाहन के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जबकि आठ अन्य लापता हैं। लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास यह वाहन 1,000 फुट से अधिक गहराई में नदी में गिर गया था।मंगन के पुलिस अधीक्षक (SP) सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं।
Miss World 2025:थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने खिताब जीतकर रचा इतिहास,हैदराबाद में हो रहा था आयोजन
वहीं, असम में लगातार बारिश से हालात खराब होते दिख रहे हैं. बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भाग में तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ है और आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जबकि अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के ऊपरी इलाकों से आने वाले वर्षा जल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है।असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि पांच लोगों की मौत कामरूप महानगर जिले में हुई हैं।मेघालय में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण तुरा और गुवाहाटी के बीच NH-17 का संपर्क टूट गया है। सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक बोको के पास शिंगरा रिजर्व फ़ॉरेस्ट क्षेत्र था,जो गुवाहाटी से लगभग 70 किलोमीटर दूर है, जहां NH-17 का एक नया बना हिस्सा बाढ़ के पानी के दबाव में ढह गया। इस नुकसान के कारण कई ट्रक और भारी वाहन फंस गए, जबकि छोटे वाहनों को बोंगाईगांव से होकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
#WATCH मंगन, सिक्किम: क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है।#sikkim pic.twitter.com/F4lj7fSZv9
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 1, 2025








