रांचीः झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को हिंदपीढ़ी स्थित आदिवासी मैदान के पास नयी योजना शुरू करने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे। इस भवन में एससी- एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू होने वाली है। मगर बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। पूरा भवन अंधकार में डूब गया। मंत्री एक घंटे से ज्यादा वहां रूके रहे लेकिन बिजली नहीं आई और उन्हे बिना निरीक्षण के ही लौटना पड़ा।
झारखंड के चर्च में लूटपाट, तीन पादरियों को लाठी से पीटा, लगवाएं धार्मिक नारे
मंत्री चमरा लिंडा जब पहुंचे तो बिजली कटी हुई थी। बरामदे पर ही वो अधिकारियों के साथ बैठ गए। गर्मी और उमस से वो पसीना-पसीना हो रहे थे। काफी देर बिजली नहीं आई तो मंत्री ने अपने सहायकों से बिजली विभाग के इंजीनियरों को सूचना देने को कहा। पता चला कि बारिश के कारण लोकल फॉल्ट से बिजली गुल हुई है। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बहाल नहीं हुई। नाराज होकर मंत्री बिना निरीक्षण किये ही लौट गए।
हजारीबाग के ओपन जेल से तीन बांग्लादेशी फरार, मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल
दूसरी ओर, दोपहर में आयी मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी। पुरुलिया रोड में सेंट्रल डिविजन अंतर्गत डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित एक्सआइएसएस के सामने रोड पर पेड़ गिरने से इलाके में घंटों बिजली बाधित रही। घंटों मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा। इससे 11 केवीए काली मंदिर फीडर से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। डोरंडा मणिटोला, फिरदौस नगर मस्जिद के पास सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक लो वोल्टेज की समस्या रही। कोकर बैंक कॉलोनी, सुंदरविहार, तिरिल बस्ती, देर शाम चिरौंदी-वन वृंदावन कॉलोनी में काफी देर तक बिजली गुल रही।