सिमडेगाः बोलबा प्रखंड के समसेरा संत तेरेसा चर्च में रात लगभग 1.30 बजे चार से पांच की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने तीन पादरियों को लाठी और डंडे से पीटा। तीनों पादरियों को बांधकर एक कमरें में बंद कर दिया।
हजारीबाग के ओपन जेल से तीन बांग्लादेशी फरार, मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल
अपराधियों के हमले में घायल फाइर इग्नासियुस टोप्पो, फादर अगुस्टीन डुंगडुंग और फादर रोशन सोरेंग को इलाज के लिए बोलबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद तीनों पादरियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
लोहरदगा में हार्डकोर नक्सली ललिंद्र महतो गिरफ्तार, CPI (M) का वांछित नक्सली हत्थे चढ़ा
पादरियों के अनुसार, नकाबपोश डकैत चर्च परिसर में बने आवास में घुस गये और पिस्तौल व धारदार हथियार का भय दिखाकर तिजोरी की चाबी मांगने लगे, चाबी देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की। इसके बाद सबको बांध कर एक कमरें में बंद कर दिया, फिर साबल से तिजोरी तोड़ कर पैसे ले लिये।
बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में पति ने पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, गोली मारी फिर किया चाकू से वार
सहायक पल्ली पुरोहित रोशन ने बताया कि डकैत डुप्लीकेट चाबी लेकर आए थे और सबसे पहले फादर टोप्पो के कमरे में घुसे। उन्होंने फादर से अन्य लोगों के सोने के स्थान के बारे में पूछा और फिर उन्हें लाठी से पीटते हुए अन्य कमरों में ले गए। सभी को बारी-बारी से पीटते हुए कट्टा का भय दिखाकर धार्मिक नारे लगाने को कहा गया।डकैतों में से एक ने कट्टा और दूसरे ने बड़ी भुजाली पकड़ी हुई थी। डकैतों ने स्कूल, पल्ली और चर्च से मिलाकर लगभग आठ लाख रुपये की लूट की। सभी डकैत ओड़िया भाषा में बात कर रहे थे। फादर इंग्नासियुस टोप्पो ने कहा कि यह डकैती की तीसरी घटना है, इससे पहले भी दो बार डकैती हो चुकी है।बोलबा थाना की पुलिस ने पूरे प्रखंड क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी हैं और छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
रांची में ट्रॉफिक पुलिस और ऑटों चालकों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी में एक जवान घायल, आरोपी फरार
इधर, सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च के धर्मगुरुओं के साथ मारपीट और लूटपाट के विरोध में स्थानीय लोगों ने ठेठईटांगर के पास बोलबा मोड़ पर सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।घटना से आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश है। आदिवासी नेता अमृत चिराग तिर्की की अगुआई में सोमवार दोपहर ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बोलबा मोड़ के पास लोगों ने NH- 143 को जाम कर दिया और अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की। हालांकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कुछ देर में जाम खोल दिया गया।