धनबाद : डिगबाडी स्थित कार्मेल स्कूल में 80 से ज्यादा छात्राओं को शर्ट उतारकर घर भेजने के मामले में जांच करने तीन अलग-अलग टीम स्कूल पहुंची। सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशू कुमारी के अलावा डालसा की टीम भी कार्मेल स्कूल जांच करने पहुंची।स्कूल में जांच करने पहुंचे डालसा के सचिव ने कहा कि मंगलवार तक रिपोर्ट तैयार कर लिया जाएगा।
बीएड पास शिक्षकों का कड़ाके की ठंड में सड़क पर दंडवत मार्च, नौकरी बचाने के लिए किया अनोखा प्रदर्शन
पिछले गुरूवार को कार्मेल स्कूल की 10वीं की छात्राओं ने पेन डे के मौके पर एक दूसरे के शर्ट पर यादगार के लिये अपनी भावनाएं लिखी। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने देखकर नाराज हो गई और छात्राओं को स्कूल कैंपस में शर्ट उतारक सिर्फ ब्लेजर में घर जाना पड़ा। छात्राओं के अभिभावकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो डीसी के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल के कैंपस में पुरूष टीचरों के सामने छात्राओं के शर्ट उतरवाये गए जो घोर आपत्तिजनक है।
नाबालिग बेटी की छेड़छाड़ से तंग आकर मां ने युवक के खिलाफ रची खतरनाक साजिश
वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ हुए इस व्यवहार से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्कूल गेट के सामने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वे स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के खिलाफ कठोर कारवाई की मांग कर रहे थे। एवीबीपी के विरोध प्रदर्शन की वजह से जब डालसा की टीम स्कूल पहुंची तो टीम को पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा।