रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की आठवीं एवं नौवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जैक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण समय पर परीक्षा नहीं हो सकी। आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी को तथा नौवीं की परीक्षा 29-30 जनवरी को होनेवाली थी। जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने शनिवार को अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना जारी की।
FIITJEE के मालिक सहित 12 पर FIR दर्ज, एडवांस फीस लेकर सेंटर बंद किये जाने का मामला
उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तिथि से संबंधित सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को जैक द्वारा उपलब्ध कराई गई परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। जैक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी से ही रिक्त हैं। अनिल कुमार महतो के अध्यक्ष तथा विनोद कुमार के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद दोनों पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है।