रांची: महाशिवरात्रि के मौके पर आज राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर, देवघर के बाबा बैजनाथ धाम सहित राज्य के सभी शिवालयों में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी. देवघर के बाबा मंदिर एवं पहाड़ी मंदिर में आज कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी. पहाड़ी मंदिर में सुबह-सुबह हालात बेकाबू होते दिखा. भीड़ के अनुसार रांची जिला प्रशासन में व्यवस्था नहीं की थी. कई बार भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक पहाड़ी मंदिर में 2 लाख से अधिक लोगों ने पूजा-अर्चना की.
पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि की पूजा सरकारी पूजा के साथ सुबह 3:30 बजे शुरू हुई. शहर के सदर अनुमंडलाधिकार दीपक दूबे अपनी मां के साथ पूजा और महाआरती में शामिल हुए. इसके बाद सुबह 4 बजे से मंदिर का पट आम लोगों के लिए खोल दिया गया. रांची, लोहरदगा, बेड़ो, इटकी, चान्हो, नगड़ी एवं आसपास के दो लाख से अधिक भगवान शिव का जलाभिषेक किया. भक्तों ने भगवान शिव को बिल्वपत्र ,अबीर, भांग और नारियल चढ़ा कर अपनी मनोकमाना पूर्ण होने की दुआएं मांगी.
बाबा बैजनाथ धाम में भी उमड़े भारी संख्या में लोग
देवघर के बाबा बैजनाथ धाम में अहले सुबह से ही लोगों का उमड़ना शुरू हो गयी. यहां पर पांच लाख भक्तों के दर्शन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. विशेष दर्शन के लिए कूपन की व्यवस्था की गयी है. बाबा भोलेनाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग का दर्शन किया. यहां पर भी पुलिस को कई मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी. जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का चौक-चौंबद व्यवस्था की गयी थी.
अंगड़ाबाड़ी में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
खूंटी के अंगड़ाबाड़ी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. खूंटी एवं आसपास के लोग अहले सुबह से वहां पहुंचना शुरू हो गए. पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौंबद व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरक्त शहर एवं शिवालयों में भी सुबह से भक्तों की भीड़ देखी गयी.