रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर अपना जवाब भेजा है। मुख्यमंत्री सचिवालय के कर्मी द्वारा भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो ईडी को पूछताछ के लिए समय नहीं दे सकते। सीएम ने कहा है कि वो 31 मार्च तक बहुत व्यस्त है, समय का उनके पास अभाव है, इसलिए उपलब्ध नहीं हो सकते।
ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 मार्च के बीच का समय मांगा था और कहा था कि जगह और समय आप निर्धारित करके सूचित करें। गुरूवार को सीएमओ कर्मी ने ईडी दफ्तर जाकर मुख्यमंत्री का जवाब ईडी अधिकारी को सौंपा।
ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से सीएम आवास में 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी उसी दौरान मुख्यमंत्री ने ईडी अधिकारियों को बता दिया था कि वो मार्च तक व्यस्त है, अगर पूछताछ करनी हो तो मार्च के बाद ही संभव हो सकेगा। ईडी ने अबतक मुख्यमंत्री से दो बार पूछताछ की है।
ED के सामने पेश नहीं होंगे मुख्यमंत्री, पत्र भेजकर दिया जवाब, 31 मार्च तक हूं व्यस्त, नहीं दे सकता समय

Leave a Comment
Leave a Comment