रांचीः सीबीआई की टीम ने बुधवार को रामगढ़ स्थित सीसीएल के सिरका कोलियरी में छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सीसीएल के ही कर्मी जगदीश तांती की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी।
मां ने चार बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खाया, औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
बताया जाता है कि सिरका कोलयरी में कार्यरत मैकेनिकल फिटर जगदीश तांती से इंक्वारी सेटअप करने के मामले को लेकर सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद ने 10 हजार रिश्वत की मांग की थी। वह जगदीश को उस पर लगे आरोपों से मुक्त करने के लिए घूस मांग रहा है।इसके अलावे CBI सिरका ओवरमैन सत्येंद्र महतो को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई है।सीबीआई की धमक से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त रहा।
BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को 20 दिन बाद पाकिस्तान ने छोड़ा, भारत ने भी रेंजर्स को लौटाया
CBI अधिकारी तपेश पचौड़ी के नेतृत्व में गठित टीम में अजय कुमार ठाकुर, कुलदीप कुमार, रविशंकर सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया। सीबीआई की टीम मे 14 मई को सेफ्टी ऑफ़िसर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी शुरू की है।