डेस्कः सीमा सुरक्षा बल के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने 23 अप्रैल 2025 को हिरासत में लिया था। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे पाकिस्तान ने भारत को बीएसएफ जवान लौटा दिया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है।भारत आने के बाद वूर्णम से पूछताछ हो रही है।
पाकिस्तान की ओर से किये गये हमले में अबतक बिहार के 3 जवान शहीद, इम्तियाज-रामबाबू के बाद अब सिंकदर ने दी शहादत
दरअसल, बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार चले गए थे। इसी के बाद भारत ने भी एक रेंजर्स जवान को पकड़ लिया था। हालांकि, अब दोनों देशों ने जवान और रेंजर्स को एक्सेंज किया है।बीएसएफ ने जवान के वापस भारत लौटने की जानकारी दी. बीएसएफ ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, आज बीएसएफ जवान पीके शॉ वापस लौट आए हैं। वो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। जवान को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, के जरिए लगभग 10:30 बजे भारत को सौंप दिया गया। बीएसएफ ने साथ ही बताया, हैंडओवर शांतिपूर्वक और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया था।
पूर्णम कुमार, 23 अप्रैल को गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन हुई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिससे तनाव बढ़ गया। ऐसे में साहू के परिवार की चिंता और भी बढ़ गई।