धनबाद: जिले के नामी कार्मेल स्कूल में 100 से ज्यादा 10वीं की छात्राओं को शर्मसार होना पड़ा। स्कूल के आखरी दिन पेन डे को यादगार बनाने के मौके पर स्कूल में इकट्ठा हुई छात्राओं को शर्मसार होना पड़ा। स्कूल प्रिंसिपल के एक आदेश ने बच्चों के दिमाग में स्कूल की अच्छी यादों को धूमिल कर दिया।
धनबाद हिंसक झड़प मामले में JMM नेता कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप
दसअसल, स्कूल के अंतिम दिन सभी बच्चे पेन डे मना रहे थे। प्रिंसिपल को ये सब नागवार गुजरा उन्होने छात्राओं को शर्ट उतारने को कह दिया। छात्राएं एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थी, लेकिन ये सब प्रिंसिपल एम देवश्री को रास नहीं आया उन्होने कहा कि बच्चे ऐसे शर्ट के साथ स्कूल से बाहर निकलेंगे तो स्कूल की छवि धूमिल होगी और उन्होने जबरन बच्चों के शर्ट उतरवा दिये।
धनबाद के कार्मेल स्कूल में छाआत्रों को शर्ट उतरवाकर, सिर्फ ब्लेजर में ही घर में भेजा गया
अभिभावकों ने छात्राओं के शरीर को टच करने का भी आरोप लगाया@JharkhandCMO @dc_dhanbad @dhanbadpolice pic.twitter.com/5ZozOAEih4
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 11, 2025
गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी धनबाद में हुई हिंसक झड़प में मुख्य षड्यंत्रकर्ता, पुलिस FIR में लोगों को भड़काने का आरोप
छात्राओं के अभिभावकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे धनबाद की उपायुक्त माधवी श्री के पास झरिया विधायक रागिनी सिंह के साथ पहुंचे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि करीब 100 छात्राओं को बिना शर्ट के ही सिर्फ ब्लेजर में घर भेजा गया। छात्राओं को स्कूल कैंपस में ही पुरूष शिक्षकों के सामने शर्ट उतारने को कहा गया। प्रिंसिपल के रवैये से डरे छात्राओं ने कैंपस में ही शर्ट उतारे, कई छात्राओं ने ऐसे करनी में असमर्थता जताई तो उन्हे जबरन शर्ट उतारने को कहा गया। करीब 20 छात्राएं अपने साथ शर्ट लेकर आई थी, लेकिन 100 के आसपास की छात्राएं बिना शर्ट के सिर्फ ब्लैजर में स्कूल कैंपस से बाहर निकले।
धनबाद के कार्मेल स्कूल में बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत
प्रिंसिपल ने छात्राओं का शर्ट उतरवाकर, सिर्फ ब्लेजर में भेजा घर
पेन डे मना रही छात्राओं के परिजनों ने सुनाई आपबीती@dc_dhanbad @purnimaasingh @JharkhandCMO @JmmJharkhand @Jmm_Mahila @BJP4Jharkhand @pnsinghdhanbad… pic.twitter.com/uMxHsDc9TP
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 11, 2025
मुंबई लोकल में लड़की ने की हद पार! कितनों ने शर्म से झुका लिया सिर, हरकत देख भड़के लोग, VIDEO VIRAL
अभिभावकों ने कहा कि हमें एक दूसरे से पता चला कि कार्मेल डिगबाडीह में हमारी बच्चियों के साथ ऐसा हुआ है। गुरूवार को प्री बोर्ड एग्जाम के अंतिम दिन बच्चे पेन डे के मौके पर शुभकामनाएं एक दूसरे को दे रहे थे, लेकिन प्रबंधन को ये नागवार गुजरा, मै इसे मानसिक बलात्कार की श्रेणी में रखता हूं। हमें बोलते हुए भी शर्म आ रही है ऐसी घटना छात्राओं के साथ हुआ। इससे पहले उनसे मोबाइल रखवा लिया गया था ताकि पूरा प्रकरण मोबाइल में कैद नहीं हो सके। हम सभी उपायुक्त से पॉक्सो एक्ट के तहत प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग करते है।
धनबाद के कार्मेल स्कूल में बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत से अभिभावक नाराज
प्रिंसिपल ने छात्राओं का शर्ट उतरवाकर, सिर्फ ब्लेजर में भेजा घर
पुरूष टीचर के सामने कपड़े छात्राओं के कपड़े बदलवाये गए@dc_dhanbad @dhanbadpolice @JmmJharkhand #JharkhandUpdate pic.twitter.com/VnAYUIoMsj
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 11, 2025
वहीं DC माधवी मिश्रा ने कहा कि अभी हमने अभिभावकों और कुछ बच्चियों से बात की। जिला प्रशासन ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच कमेटी स्कूल में जाकर पूरे मामले की जांच करेगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर हम उसपर कार्रवाई करेंगे। साथ ही अगर जरूरत पड़ेगी को FIR भी दर्ज की जाएगी. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, SDPO और लोकल थाना प्रभारी को रखा गया है, ये वहां जाकर जांच रिपोर्ट देंगे।