Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई की जान कहे जाने वाली लोकल ट्रेन में एक लड़की ने ऐसा डांस किया कि देखने वालों का सिर शर्म से झुक गया। युवती का डांस लोगों को अश्लील लगा और फिर उन्होंने उसे खरी-खरी सुनाई। लोग पब्लिसिटी और वायरल होने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में अजीब हरकतों वाली वीडियो बनाते हैं।
मुंबई लोकल ट्रेन के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर मुंबई की लोकल एक ऐसी ही वीडियो के कारण चर्चा में है। इस तरह की हरकतों के कारण मुंबई लोकल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है, लोकल कई बार भीड़ के कारण चर्चा में आ जाती है मगर कुछ दिनों से लोग इसी भीड़ में अजीबो-गरीब हैरान करने वाले वीडियो बना रहे हैं।
फिलहाल मुंबई लोकल में एक युवती का ऐसा ही कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती ट्रेन में कुछ ऐसी हरकत कर रही है कि उसके आस-पास मौजूद लोग शर्म से अपना सिर झुका लेते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अब अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में युवती को ट्रेन में ऐसा कुछ करता देख लोग भी हैरान रह गए। कई लोगों ने मांग की है कि ट्रेनों में ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किस रेलवे स्टेशन का है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लोगों ने देखकर फेर लिया मुंह
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं, मुंबई लोकल में एक युवती मिनी स्कर्ट और सफेद शर्ट पहने हुए बेहद शर्मनाक स्थिति में बैठी है। इसके बाद वह बेहद अजीब पोज में तस्वीरें खिंचवा रही हैं, रील वीडियो शूट कर रही हैं। वायरल वीडियो में गौर से देखें तो एक दादा युवती के अश्लील हावभाव देखकर दूसरी सीट पर चले जाते हैं।
और तो और, युवती अजीब हरकत देखकर कई यात्री अपना मुंह फेर लेते हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवती ट्रेन से उतरने के बाद भी इस तरह रील बना रही है। फिलहाल उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोगों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लोगों ने यह वीडियो देखकर क्या कहा?
मुंबई लोकल का यह वीडियो @WokePandic नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, यात्रियों के मनोरंजन के लिए ट्रेनों में पोल डांस करने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद, एक ऐसी सुविधा जो अमेरिका में भी नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रील का जादू’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘भारतीय रेलवे ने अब एक कदम आगे बढ़ाया है।’ कई यूजर्स वीडियो पर गुस्से भरे कमेंट्स कर रहे हैं। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?
Thank You Indian Railways for having pole dancing in Train for entertainment of passenger 🙏
Even Americans cannot afford this facility pic.twitter.com/9hNtT7BIEq
— Woke Eminent (@WokePandemic) January 8, 2025