धनबाद: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर लोगों को भड़काकर हिंसा कराने का आरोप लगाया गया है। गुरूवार को धनबाद के धर्माबांध में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में हुए हिंसक झड़क के मामले में पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की है। धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें बमबाजी, फायरिंग और आगजनी के लिए गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को षड्यंत्रकारी बताया है।
Raghubar Das से BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने किया किनारा! जानिये क्यों फ्लॉप हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का मेगा ज्वाइनिंग शो
धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस घटना में चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने समर्थकों को भड़काया और पूरे घटनाक्रम में आपराधिक षड्यंत्रकारी की भूमिका निभाई। इसके साथ ही ओपी प्रभारी ने हिलटॉप के मालिक अशोक अग्रवाल और बीसीसीएल के एरिया-3 के जीएम गणेश चंद्र साहा को भी आरोपी बनाया है और लिखा है कि दोनों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा जिस वजह से हिंसा हुई।
छत्तीसगढ़ में अब पत्रकार के 3 परिजनों को काट डाला, चंद्राकर के बाद दूसरी वारदात
जो पांच एफआईआर दर्ज हुए है इसमें से एक एफआईआर में एक पक्ष ने जेएमएम नेता कारू यादव, उसकी पत्नी, बेटा सहित 62 और दूसरे पक्ष से वकील शेख खालिद समेत 63 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है। दोनों पक्षों पर मारपीट, पत्थरबाजी, बमबाजी, फायरिंग और आगजनी के आरोप लगाये गए है।
जयराम महतो के इलाके को चमकाएगी हेमंत सरकार, तोपचांची झील को बेहतरीन टूरिस्ट सेंटर बनाने की तैयारी
खुद पर लगे आरोप पर सफाई देते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस केस से कोई फर्क नहीं पड़ता है। रैयतों और विस्थापितों को हर हाल में न्याय दिलाकर रहूंगां। गुंडों के साथ मिलकर बीसीसीएल के जीएम और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने पूरा खेल खेला है। न एग्रीमेंट हुआ और न ही कोई फॉरेस्ट क्लियरेंस मिला है इसके बावजूद हड़बड़ी में आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू करना चाहा। पूरे मामले के पीछे कोयला चोरी है, आउटसोर्सिंग शुरू हो जाती तो सालों तक कोयला चोरी होती रहती। बीसीसीएल जीएम के कारस्तानी से पूरा माहौल बिगड़ा।
धनबाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी में घायल एसडीपीओ के पिता से हेमंत सोरेन की बात, सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश
धर्माबांध में हिलटॉप आउटसोर्सिंग परिसर में हुई बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए धर्माबांध के ओपी प्रभारी कमलेश कुमार और मधुबन थाना प्रभारी पिकू प्रसाद को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अबतक 17 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के बाद वकील शेख खालिद, श्याम कुमार चौहान, रवींद्र यादव, निताई सिंह, हेमंत कुमार ग्याली को जेल भेज दिया गया है। झड़प के दौरान घायल सुभाष सिंह को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में अपनी निगरानी में रखा हुआ है।
गुरूवार को हुई हिलटॉप आउटसोर्सिंग परिसर में हिंसक झड़प के दौरान घायल डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को उनके पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी और उनके इलाज की जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज में सरकार हरसंभवन सहयोग करेगी, जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट कर दूसरी जगह भेजने को भी सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री ने इस हिंसक झड़प के मामले में जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया।