धनबादः हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में गुरूवार को हुई बमबाजी, गोलीबारी पत्थरबाजी और बाघमारा डीएसपी के घायल होने के मामले में पुलिस-प्रशासन से सख्त रवैया अपनाया हुआ है। जेएमएम नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। बोकारो रेंज के आईजी, डीआईजी, धनबाद एसएसपी ने मोर्चा संभाला हुआ है।
गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी धनबाद में हुई हिंसक झड़प में मुख्य षड्यंत्रकर्ता, पुलिस FIR में लोगों को भड़काने का आरोप
इस हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की है। जेएमएम नेता कारू यादव और उनके समर्थकों को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस कस्टडी से फरार हुए कारू यादव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस आशाकोठी खटाल पहुंची लेकिन वहां कारू यादव नहीं मिले। वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि कारू यादव की तलाश में पुलिस की कई टीम आशाकोठी खटाल पहुंची और जेएमएम नेता के नहीं मिलने पर घर में रखें सामान, कुर्सी, अनाज, कार और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान उनपर पुलिस ने लाठियां भी चलाई।
रघुवर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री और JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन से की मुलाकात, दिशोम गुरू को दी जन्मदिन की बधाई
मधुबन थाना क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग परिसर में हुई हिंसक झड़प को दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय को भी फूंक दिया गया, 18 बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। डीएसपी पुरूषोत्तम सिंह कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे थे तो उनपर पत्थर चलाये गए जो उनके सिर पर लगा और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस हिंसा मामले में पांच एफआईआर दर्ज किया जिसमें से एक एफआईआर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ भी दर्ज किया गया और उन्हे हिंसा भड़काने का मुख्य षड्यंत्रकर्ता बताया गया।