डेस्कः इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने अपना पहला दोहरा शतक बना लिया है। इस मैच में भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले वो पहले इंडियन कप्तान हैं।शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले 1979 में सुनील गावस्कर ने 221 रनों की पारी खेली थी।गिल ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होने विराट कोहली के 254 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया। गिल 269 रन बनाकर आखिरकार आउट हो गए।शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने।भारतीय क्रिकेट टीम 587 रनों पर पहली पारी में ऑलआउट हो गई।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत अभी 1-0 से पीछे है। पहले टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान के रूप में शुभमन गिल का ये पहला टेस्ट सीरीज है। शुभमन की अगुवाई में टीम सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए उतरी है।शुभमन गिल जब इंग्लैंड दौरे पर आए थे तो उनके आलोचक ये बात कह रहे थे कि इस खिलाड़ी का विदेशी सरजमीं पर एक भी शतक नहीं है लेकिन गिल ने लीड्स में शतक लगाकर आलोचकों को खामोश कर दिया और अब इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाकर हमेशा के लिए उन सभी के मुंह बंद कर दिए हैं।
पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट 24 घंटे बाद फिर बैन, आफरीदी, फवाद और माहिरा पर कार्रवाई
शुभमन गिल ने दोहरा शतक तोड़े ये रिकॉर्ड
- शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया
- इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन कप्तान हैं
- शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया है
- शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं
- शुभमन गिल एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं
- शुभमन गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए
- 6 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा
- शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं