पटनाः विजलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमुई के खैरा प्रखंड से घूसखोर राजकर्मी को गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विजलेंस ने उसे 60 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा।
शराब के नशे में वर्दी पहना दारोगा बस स्टॉप पर महिला के साथ कर रहा था शर्मनाक हरकत, लोगों ने टोका तो टोपी उतार फेंका
मिली जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के केंडीह गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार सिंह से आशीष ने जमीन परिमार्जन के नाम पर 70 हजार रुपये की डिमांड की थी। गुरूवार को विजलेंस की टीम ने आशीष को पंचायत सरकार भवन से 60 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम आशीष कुमार को अपने साथ ले गई है। फिलहाल इस मामले में अब विजिलेंस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।