पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं PT परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। 13 दिसंबर को पटना के बापू भवन में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पटना के बापू सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा की नई तारीख का एलान जल्द किया जाएगा।
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक का आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा
आयोग की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया में दी गई। पटना डीएम के द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के बाद ये फैसला किया गया है। 13 दिसंबर को बापू भवन में हुई परीक्षा के दौरान खूब बवाल हुआ था। अभ्यर्थियों ने सेंटर के बाहर पेपर लीक का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा था। इस दौरान पटना डीएम चंद्रशेखर के एक परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा भले ही रद्द कर दी गई है लेकिन इसका रिजल्ट एक साथ ही जारी होगा। परीक्षा की नई तारीख का एलान आयोग के वेबसाइट पर दे दी जाएगी। आयोग के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। 13 दिसंबर को बिहार के 911 सेंटर पर करीब पौने पांच लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बताया जा रहा है कि बीपीएससी उपद्रव में शामिल अभ्यर्थियों की पहचान हो चुकी है। तकनीकी टीम ने हंगामा, अफवाह फैलाने वाले की शिनाख्त कर ली है। बुकलेट और उपस्थिति पत्रक लूटने और फाड़ने पर होगी बड़ी कार्रवाई होगी।25 के आसपास लोगों की पहचान हो चुकी है जिनपर कार्रवाई होगी।